भाई बना हैवान! दोस्त के साथ मिलकर बहन से की हैवानियत…पूरा मामला जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। झाँसी रोड थाना क्षेत्र के पारस विहार कॉलोनी में दो दोस्तों ने 19 साल की युवती को घर में अकेला पाकर उसके ही घर में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों में एक युवक पीड़ित का दूर का रिश्तेदार भी लगता है। इस पूरे मामले के बाद पीड़ित के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई, जिसके बाद दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
घर में अकेले पाकर दिया घटना को अंजाम
दरअसल, बीते बुधवार की सुबह पारस विहार कॉलोनी में रहने वाली 19 साल की युवती की माँ को आरोपी युवक ने फोन कर बताया था कि वह सब्ज़ी भाजी लेकर घर आ रहा है, लेकिन जब तक युवक घर आया तब तक उसकी माँ चौका-बर्तन का काम करने के लिए निकल चुकी थी और घर पर वह अकेली थी। तभी राजवीर उनके घर पहुँचा और सब्ज़ी भाजी देने के बाद महाराजबाड़े से लौटकर आने की बात कही। जब वह वापस लौटकर आया तो अपने दोस्त सतीश कुशवाह को साथ में लेकर आया।
युवती ने दरवाज़ा खोल दिया और उन्हें घर के अंदर आने दिया। तभी राजवीर ने उसको अकेला देख कमरे की कुंडी लगा दी। फिर सतीश ने उसके हाथ-पैर पकड़े और दोनों ने एक-एक कर बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की, साथ ही धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे जान से मार देंगे। फिर आरोपी फरार हो गए।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अपने साथ हुई घटना की जानकारी उसने बड़ी बहन और माँ को बताई। उसकी बात को सुन तत्काल माँ-बहन उसे थाने लेकर पहुँचे और आरोपियों के खिलाफ शिकायत की। युवती ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि बिलौआ निवासी राजवीर कुशवाह उसकी मां का दूर का रिश्ते में भांजा लगता है।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों आरोपियों को घर से गिरफ्तार कर लिया। फ़िलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर उन्हें अब जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।



