
बोरे में बंद मिली महिला की लाश, हत्या कर लाश फेंकने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ सड़क किनारे नाली में महिला की लाश मिली है. महिला की लाश बोरे में बंद मिली है. जिससे बहुते तेज गंध आ रही है. पुलिस ने हत्या के बाद शव को बोरे में भरकर फेंकने की आशंका जताई है.
मामला जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का है. शनिवार सुबह अंडर ब्रिज के चंद्रा-मौर्या टॉकीज के पास एक बोरे में महिला की लाश मिली है. महिला की लाश नाली में पड़ी हुई थी. लाश 3-4 दिन पुरानी है. महिला की लाश मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह कुछ लोग अंडर ब्रिज के पास से गुजर रहे थे. उन्हें वहां से तेज बदबू आ रही थी. तभी उनकी नजर नाली में पड़ी बोरे पर पड़ी. बोरे के बाहर एक इंसानी हाथ निकला हुआ था. जब उन्होंने पास जाकर देखा तो बोरे में एक महिला की लाश थी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. उन्होंने नाली में महिला के शव को बाहर निकाला. बोरे की रस्सी खोलकर देखा तो उसमे महिला की लाश पड़ी हुई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए. फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया.
अभी मृतिका की पहचान नहीं हो सकी है. महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है. शव 4 दिन पुरानी है. प्राथमिक जांच के अनुसार, महिला की हत्या की गयी है. उसके बाद शव को बोरी में भरकर यहाँ फेंका गया है ताकि पहचान न हो सके है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ किया जा रहा है और सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. जल्द ही इसका खुलासा हो जायेगा.



