
संकुल समन्वयकों को अब कक्षाएं लेनी होगी। इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है। हालांकि इस पर निर्णय काफी पहले लिया जा चुका था। शिक्षा मंत्री ने कमान संभालने के बाद जो पहली मीटिंग ली थी, उस दौरान भी ये मुद्दा सामने आया था, जिसमें ये निर्णय लिया गया था कि संकुल समन्वयक अब नियमित कक्षाएं लेंगे
इसी कड़ी में बिलासपुर से कोटा विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जारी कर दिया है। बीईओ ने अपने आदेश में सभी संकुल समन्यवकों को आदेश दिया है कि वो सोमवार से लेकर गुरुवार तक यानि चार दिन स्कूल में कक्षाएं लेंगे। वहीं शुक्रवार और शनिवार को अपने संकुल के अंतर्गत आने वाले स्कूलों की मानिटरिंग करेंगे।




