
सुबह स्कूटी लेकर निकली शिक्षिका, दो घंटे बाद मंदिर के पास झाड़ियों में मिली अधजली लाश, पुलिस जांच में जुटी
गरियाबंद। जिले में दिनदहाड़े सामने आई एक रहस्यमयी वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। शुक्रवार सुबह घर से स्कूटी लेकर निकली एक शिक्षिका की दो घंटे के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। साईं मंदिर के पास झाड़ियों में उसकी अधजली लाश मिलने से सनसनी फैल गई।
मृतिका की पहचान मजरकट्टा स्कूल में पदस्थ शिक्षिका जिनेश्वरी कुर्रे के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि शिक्षिका सुबह घर से निकली थी, लेकिन कुछ ही देर बाद उसका शव साईं मंदिर के पीछे झाड़ियों में मिला।
प्रारंभिक जांच में खुद से आग लगाने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। पुलिस हत्या, आत्महत्या और दुर्घटना तीनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतिका शादीशुदा थी और बच्चों की मां थी। एक दिन पहले ही वह परिवार के साथ जयंती समारोह में शामिल हुई थी। जांच में घरेलू विवाद की आशंका भी सामने आ रही है, हालांकि पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।
पुलिस ने मृतिका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। यह मामला फिलहाल पुलिस के लिए एक जटिल गुत्थी बना हुआ है।



