
सुकमा SDOP पर दंतेवाड़ा में चाकू से जानलेवा हमला, दुर्ग का रहने वाला युवक गिरफ्तार, जानें क्या है मामला
दंतेवाड़ा। सुकमा SDOP तोमेश वर्मा पर दंतेवाड़ा में जानलेवा हमला हुआ है। हमले में SDOP के सिर समेत गले के पास गंभीर रूप से चोट आई है। उन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान दुर्ग निवासी रविशंकर साहू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार एसडीओपी किसी काम से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय आए हुए थे। इस दौरान एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस जांच में सामने आया है कि रविशंकर रजनिशा वर्मा नामक महिला के साथ दंतेवाड़ा आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी सुकमा से एसडीओपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक पहुंचा और मौका पाकर हमला कर दिया। दंतेवाड़ा ASP आरके बर्मन ने बताया कि महिला-पुरुष से पूछताछ की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।



