नेशनल/इंटरनेशनल

नमो भारत ट्रेन में युवक-युवती की अश्लील हरकत, स्कूल ड्रेस में नजर आए दोनों, सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई पूरी फिल्म

नई दिल्ली :  दिल्ली-एनसीआर के लोगों को तेज रफ्तार से गंतव्य तक पहुंचाने और खास सुविधा प्रदान करने वाली नामो भारत ट्रेन एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल नमो भारत ट्रेन में कपल का अश्लील हरकत करते वीडियो सामने आया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद जहां एक ओर लोग पब्लिक प्लेस में अश्लीलता फैलाने को लेकर युवक-युवती को कोस रहे हैं तो दूसरी ओर वीडियो लीक होने पर सवालिया निशान लग रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक यह मामला दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली नमो भारत ट्रेन का है। बताया जा रहा है कि वीडियो मोदीनगर से मेरठ के बीच का हो सकता है। वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कोच में भीड़ कम है और इसी का फायदा उठाकर दोनों सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक व्यवहार करने लगते हैं। यह दृश्य ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों के लिए बेहद असहज करने वाला है। ट्रेन के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो देखने वालों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत निंदनीय है और इससे बच्चों व युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ता है। खास बात यह है कि दोनों युवक-युवती स्कूल ड्रेस में दिखाई दे रहे हैं, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया है।

सूत्रों के अनुसार यह वीडियो 24 नवंबर का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं, रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) प्रबंधन भी एक्टिव मोड में आ गया है। आरआरटीएस यह पता लगाने में जुटा है कि सीसीटीवी फुटेज किसने रिकॉर्ड किया और कैसे यह वीडियो कंट्रोल रूम से बाहर आकर सोशल मीडिया तक पहुंचा।

इस घटना के बाद आरआरटीएस ने यात्रियों से अपील की है कि सार्वजनिक परिवहन में मर्यादा और नियमों का पालन करें। किसी भी तरह की आपत्तिजनक गतिविधि नजर आने पर तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना दें। साथ ही बिना सत्यापन के किसी भी वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा न करने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button