
न्योता भोज का आयोजन कर स्कूल मे मनाया जन्मदिन
आरंग/भैंसा। समीपस्थ ग्राम कोरासी में जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह मोहदय के निर्देशानुसार प्रोजेक्ट आओ बाटे खुशियाँ के अंतर्गत अश्वनी कुमार साहू स्वास्थ्य विभाग मे पदस्थापन (ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक) आयुष्मान आरोग्य मंदिर कोरासी 40 बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया बच्चों को उपहार प्रदान किया गया बच्चों में उत्साह दिखा नवीन प्राथमिक शाला व आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जो अन्य लोगों के लिए एक मिसाल है।



