
दुर्ग, दुर्ग जिले के सुपेला थाना अंतर्गत स्मृतिनगर चौकी क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सीएफए कोर्स में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा से रेप करने, अश्लील वीडियो बनाने और उसी के जरिए ब्लैकमेल कर 9.50 लाख रुपए वसूलने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दीपक ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता भिलाई के एक कॉलेज में बीबीए की छात्रा है। शिकायत के मुताबिक, परीक्षा देने के दौरान उसकी मुलाकात एक युवती से हुई, जिसने अपने मुंहबोले भाई दीपक ठाकुर से मिलवाया। आरोपी ने अपनी ऊंची पहचान बताते हुए कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर में सीएफए कोर्स में आसानी से एडमिशन और बेहतर नौकरी का लालच दिया।
होटल में बुलाकर किया दुष्कर्म, वीडियो से दी धमकी
9 अगस्त 2025 को आरोपी ने सीएफए फॉर्म भरने के बहाने भिलाई स्थित होटल लैंडमार्क बुलाया, जहां युवती की इच्छा के खिलाफ शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर डराया। पीड़िता के अनुसार, 1 नवंबर 2025 को उसे फिर उसी होटल बुलाया गया और दोबारा दुष्कर्म किया गया। एडमिशन के नाम पर आरोपी ने 7.50 लाख रुपए नकद लिए। इसके बाद भी ब्लैकमेल कर 2 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए गए। इस तरह कुल 9.50 लाख रुपए की वसूली हुई।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश
पीड़िता की शिकायत पर 16 दिसंबर को सुपेला थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64(2)(एम) और 308(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है और इस गिरोह में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।



