
बिलासपुर । शहर के कोनी थाना क्षेत्र में देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत एक युवक और युवती ने बीच सड़क जमकर हंगामा शुरू कर दिया। घटना कोनी रोड की बताई जा रही है, जहां करीब एक घंटे तक सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। इस दौरान युवती युवक को बार-बार थप्पड़ मारती नजर आई, वहीं युवक भी नशे की हालत में हंगामा करता रहा। दोनों के बीच चल रहे विवाद के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि युवती कई बार सड़क से गुजर रही गाड़ियों के सामने कूदने की कोशिश करती दिखी और आत्महत्या करने की धमकी देती रही। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग स्थिति को संभालने की कोशिश करते रहे, लेकिन युवती और युवक दोनों ही किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे। हालात बिगड़ते देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही कोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों को समझाइश देने का प्रयास किया और स्थिति को शांत कराया। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी देर तक सड़क जाम करने और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा करने के बावजूद पुलिस ने युवक और युवती के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की, जिससे लोगों में नाराजगी भी देखने को मिली। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवती युवक को खुलेआम थप्पड़ मारते हुए साफ दिखाई दे रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोग सार्वजनिक स्थान पर इस तरह के व्यवहार और पुलिस की कार्रवाई न होने पर सवाल उठा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, युवक तालापारा का रहने वाला है, जबकि युवती भी उसी मोहल्ले में निवास करती है। दोनों शादीशुदा बताए जा रहे हैं और उनके बच्चे भी हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले युवती किसी परिचित महिला के साथ कोनी रोड गई थी, उसी दौरान युवक भी उनके साथ मौजूद था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक शराब के नशे में था, जबकि युवती भी नशे की हालत में बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों के बीच पहले से आपसी विवाद चल रहा था, जो नशे की हालत में सड़क पर खुलकर सामने आ गया। देर रात हुए इस हंगामे के कारण आसपास के लोग भी परेशान रहे और कई वाहन चालकों को लंबी देर तक रुकना पड़ा।



