
सरोरा जंगल को उद्योग विभाग में देने पर ग्रामीणों में आक्रोश
तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा समीपस्थ ग्राम सरोरा जनसंख्या व क्षेत्रफल की दृष्टि से रायपुर जिले में सबसे बड़ी गांव है। गांव की 50% से अधिक की आबादी जीवन यापन के लिये जंगल पर निर्भर है। आज पटवारी आर आई व उद्योग विभाग के कर्मचारी ,अधिकारी तथा गोदावरी पावर प्लांट के कर्मचारी जंगल के सीमांकन के लिए पहुंचे जिस पर ग्राम पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि गण व ग्रामीणों ने पहुंचकर हो रहे सीमांकन का विरोध किया और कहा कि बिना गांव व पंचायत को सूचना दिए बगैर सीमांकन नहीं होना चाहिए।

पूर्व में आंदोलनरत रहे शेखर शर्मा व मुकेश साहू ने कहा कि बिना सूचना गांव में जनसुनवाई का संभव प्लांट के खिलाफ जिस तरह से विरोध हुआ था उसी तरह इस बार भी विरोध होगा।



