
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के काईकछार में एक भयानक सड़क हादसा हुआ। दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन सड़क पर पलट गए। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक मौके पर ही दम तोड़ गए। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गैस कटर की मदद से ट्रकों में फंसे शवों को बाहर निकाला।
पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।



