
महासमुंद, महासमुंद जिले के आंवराडबरी क्षेत्र में शनिवार सुबह शराब दुकान के परिसर में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यह घटना बीती रात की बताई जा रही है, जिसका पता स्थानीय लोगों को सुबह तब चला जब दुकान के बाहर शव पड़ा मिला। घटनास्थल की सूचना शराब दुकान के कर्मचारियों ने खल्लारी थाना को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की। जांच में स्थानीय लोगों का कहना है कि मृत व्यक्ति ने अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया था, हालांकि मृत्यु के वास्तविक कारण की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही संभव होगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही शराब दुकान सुबह खुली, वहां पर लोगों की आवाजाही थी लेकिन शव दुकान के बाहर पड़ा हुआ था, जिससे आसपास हलचल मची रही। इस बीच पुलिस और आबकारी विभाग की भूमिका को लेकर भी चर्चा हो रही है।
पुलिस ने पुष्टि की कि मामले की पूरी जांच जारी है और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।



