
रायपुर । छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने राज्य शासन के विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के नए और संशोधित मानक तय कर दिए हैं। 26 दिसंबर 2025 को जारी इस आदेश के अनुसार अब शीघ्रलेखक, डाटा एंट्री ऑपरेटर और चपरासी जैसे पदों के लिए योग्यता बढ़ा दी गई है।
विभिन्न पदों के लिए नई शैक्षणिक योग्यता
अब इन पदों पर भर्ती के लिए निम्नलिखित योग्यताएं अनिवार्य होंगी:
शीघ्रलेखक (Stenographer)- 12वीं पास (10+2) 100 शब्द प्रति मिनट की शीघ्रलेखन गति + प्रमाण पत्र
डाटा एंट्री/कंप्यूटर ऑपरेटर – 12वीं पास (10+2) 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा + 8,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा गति
स्टेनो टाइपिस्ट 12वीं पास (10+2) – 60 शब्द प्रति मिनट की शीघ्रलेखन गति
सहायक ग्रेड-3 12वीं पास (10+2) 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा + 5,000 की-डिप्रेशन प्रति घंटा गति
वाहन चालक (Driver) 8वीं पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस
भृत्य/चौकीदार (Peon) 8वीं पास –



