
छत्तीसगढ़:– राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब टिटलागढ़–रायपुर पैसेंजर ट्रेन के एक डिब्बे में युवक का शव मिला। ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही यात्रियों ने डिब्बे के अंदर युवक को अचेत अवस्था में देखा, जिसके बाद तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचना दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), जीआरपी और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच शुरू की।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आसपास के स्टेशनों और गुमशुदगी की रिपोर्ट के आधार पर युवक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सके।



