नीम की पत्तियां तोड़ने गया ग्रामीण बना तेंदुए का शिकार, सिर में गहरी चोट, हालत नाजुक

डोंगरगढ़ | डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोहारा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम लोझरी में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल से नीम की पत्तियां लाने गए एक ग्रामीण पर अचानक खूंखार तेंदुए ने हमला कर दिया। इस हमले में केजऊ राम कंवर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, केजऊ राम रोज की तरह जंगल में नीम की पत्तियां लेने गया था, तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर झपट्टा मार दिया। तेंदुए के पंजों से उसके सिर पर गहरी चोट आई, जिससे वह मौके पर ही लहूलुहान हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह उसे बचाया और तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोंगरगढ़ पहुंचाया। हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई महीनों से लोझरी, मोहारा और आसपास के जंगलों में तेंदुए की आवाजाही लगातार देखी जा रही है। पहले मवेशियों पर हमले होते रहे, लेकिन अब इंसानों को निशाना बनाया जाना बेहद खतरनाक संकेत है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद न तो निगरानी बढ़ाई गई और न ही कोई ठोस सुरक्षा व्यवस्था की गई। जंगल से सटे गांवों में शाम होते ही लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। इलाके में ट्रैप कैमरे लगाने, गश्त बढ़ाने और तेंदुए की मूवमेंट पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि जब तक तेंदुए को पकड़कर सुरक्षित नहीं किया जाता, तब तक जंगल में प्रवेश पर रोक लगाई जाए और रात में नियमित पेट्रोलिंग की जाए।
डोंगरगढ़ में हुआ यह हमला केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि वन्यजीव और इंसान के बीच बढ़ते टकराव की एक गंभीर चेतावनी बनकर सामने आया है।




