
दुर्ग, भिलाई-3 थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित छोटी पुलिया के पास मंगलवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नहर के पानी में एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने नहर में शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही भिलाई-3 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकलवाया। देखते ही देखते घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को सुरक्षित कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।
मृतक की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान खुर्सीपार गौतम नगर निवासी सतीश प्रसाद (44 वर्ष) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपेला अस्पताल की मर्चुरी भेज दिया गया है।
कैसे पहुंचा नहर तक? पुलिस तलाश रही जवाब
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि सतीश प्रसाद नहर तक कैसे पहुंचा और यह हादसा है या किसी साजिश का नतीजा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
इस रहस्यमय मौत ने इलाके के लोगों को दहशत में डाल दिया है और हर कोई पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार कर रहा है।




