नेशनल/इंटरनेशनल

सोशल मीडिया सेंसेशन धूम बॉय जिंदा, नाले में लाश मिलने की खबर निकली झूठी

सोशल मीडिया पर इन दिनों जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है पिंटू उर्फ धूम बॉय। ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ का गाना अपने खास अंदाज में गाकर इंटरनेट पर पहचान बनाने वाले धूम बॉय को लेकर बीते दिनों एक चौंकाने वाली खबर वायरल हुई थी। सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैल गई थी कि उसकी हत्या कर दी गई है और उसका शव नाले में फेंक दिया गया है। इस खबर ने उसके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया था।

अफवाह फैलते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। धूम बॉय के फैंस भावुक हो गए और कई लोगों ने उसे श्रद्धांजलि तक देनी शुरू कर दी। लेकिन अब इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ चुकी है, जिसने सभी को राहत दी है।

दरअसल, नाले से जुड़ा जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वह धूम बॉय का नहीं था। किसी अन्य व्यक्ति के वीडियो को जानबूझकर धूम बॉय से जोड़कर फैलाया गया। इस झूठी खबर पर खुद धूम बॉय ने विराम लगा दिया है। इंस्टाग्राम अकाउंट @dhuoomboy_2025 से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धूम बॉय दो अन्य लड़कों के साथ नजर आ रहा है। वीडियो में वह साफ शब्दों में कहता है—“अभी हम जिंदा हैं।”

यह वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। फैंस ने राहत की सांस ली और कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा—“भगवान शिव तुम्हें लंबी उम्र दें भाई”, तो किसी ने कहा—“प्रभु श्रीराम की कृपा हमेशा बनी रहे।” एक फैन ने भावुक होकर लिखा—“आज तुम्हें देखकर इतनी खुशी हुई कि जिंदगी में कभी नहीं हुई।” हालांकि कुछ लोग अब भी शक जता रहे हैं और इसे एआई से बना वीडियो बता रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब किसी सोशल मीडिया सेंसेशन की मौत की झूठी खबर फैलाई गई हो। ऐसी अफवाहें न सिर्फ गलत होती हैं, बल्कि मानसिक रूप से भी नुकसानदेह साबित होती हैं।

धूम बॉय की जिंदगी की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बहुत छोटी उम्र में उसके सिर से मां-बाप का साया उठ गया था। न पढ़ाई का मौका मिला, न बचपन ठीक से जी पाया। पेट भरने की चिंता और रोज का संघर्ष ही उसकी जिंदगी बन गया। कई सालों तक पिंटू ने कूड़ा बीनकर अपना गुजारा किया। आज भी वह सड़क पर रहने को मजबूर है और रोज के खाने के लिए संघर्ष करता है

https://www.instagram.com/reel/DS72_KYj2TB/?igsh=MTRxNTNsc3dzb2R4eQ==

किसी ने नहीं सोचा था कि यही पिंटू एक दिन अपनी आवाज से लाखों दिलों में जगह बना लेगा। कुछ समय पहले उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह फिल्म ‘कृष’ का मशहूर गाना ‘दिल न दिया’ अपने अलग ही अंदाज में गाता नजर आया। उसकी मासूम आवाज और अनोखे अंदाज ने लोगों को छू लिया।

वीडियो के साथ बोला गया डायलॉग—“किरीस का गाना सुनेगा?”—देखते ही देखते इंटरनेट पर छा गया। लाखों व्यूज, हजारों रील्स और मीम्स बनने लगे। हर कोई यही जानना चाहता था कि आखिर यह लड़का कौन है, जिसकी आवाज सीधे दिल तक पहुंच रही है।

फिलहाल, धूम बॉय पूरी तरह सुरक्षित है और जिंदा है। वायरल अफवाह के बाद सामने आए वीडियो ने यह साफ कर दिया है कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली हर खबर पर आंख मूंदकर भरोसा करना कितना खतरनाक हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button