
रायपुर : CSPDCL यानि छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए बिजली की दर में 24 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेजा है।
छत्तीसगढ़ में बिजली के बिल में बड़ा झटका
जानकारी के मुताबिक, CSPDCL के अनुसार इस साल उसे बिजली आपूर्ति के लिए 25,460 करोड़ रुपए के राजस्व की जरूरत होगी, जबकि मौजूदा विद्युत दर से उसे लगभग 26,216 करोड़ रुपए राजस्व मिलने का अनुमान है। यानी इस साल CSPDCL को करीब 756 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ होने की संभावना है। हालांकि, पिछले सालों के लगभग 7,064 करोड़ रुपए के नुकसान को मिलाने के बाद बिजली वितरण कंपनी इस वर्ष लगभग 6,300 करोड़ रुपए के घाटे में रहेगी।
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए, बिजली कंपनी ने नियामक आयोग को दिए प्रस्ताव में सभी श्रेणियों में युक्तिसंगत बिजली दरों में बढ़ोतरी की आवश्यकता जताई है। अब देखना यह है कि आयोग वितरण कंपनी के प्रस्ताव को कितनी हद तक मान्यता देता है और नई दरों की घोषणा कब करता है।



