फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 72 घंटे में होगी भारी बारिश! इन हिस्सों में जमकर बरसेंगे बादल

नई दिल्ली : साल 2026 का आगाज हो चुका है। इसके बाद भी ठंड कम होने नाम नहीं रही है। लगातार अलग अलग राज्यों के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है, तो वहीं कई हिस्सों में शीतलहर और बर्फबारी से लोग परेशान हो गए हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोग गर्म कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं कई क्षेत्रों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। कई राज्यों में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
केरल में कैसा रहेगा मौसम?
बात करें केरल तो यहां साल 2025 में सबसे पहले मानसून दस्तक दी थी। तब से अभी तक बारिश रुकी नहीं है। अभी भी रुक रुककर बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि अगले 72 घंटे केरल में रुक-रूककर भारी बारिश हो सकती है।
तमिलनाडु का मौसम
आपको बता दें कि साल 2025 में तमिलनाडु में शानदार बारिश देखने को मिली है। मानसूनी की विदाई होने के बाद यहां अभी भी बारिश रुक रुककर हो रही है। अब तमिलनाडु में मौसम का मिज़ाज फिर बदल गया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि तमिलनाडु में अगले 72 घंटे जमकर बादल बरसेंगे।
इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
इसके अलावा मौसम विभाग ने देश के कुछ जगहों पर भी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ जगहों पर अगले 72 घंटे में जमकर भारी हो सकती है। साथ ही अंडमान-निकोबार, पुडुचेरी और कराईकल में भी अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट है।



