नेशनल/इंटरनेशनल

पुराना स्मार्टफोन बेचने से पहले ज़रूर करें ये काम, वरना हो सकता है डेटा लीक और आपके पैसों का नुकसान…

नई दिल्ली:– आज के दौर में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल और मैसेज का जरिया नहीं रहा, बल्कि इसमें हमारी निजी ज़िंदगी से जुड़ी लगभग हर जानकारी मौजूद होती है। कुछ लोग हर कुछ महीनों में नया फोन ले लेते हैं, तो वहीं कई यूजर्स सालों तक एक ही स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के बाद उसे बेचते हैं। ऐसे में फोन बेचने से पहले केवल सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकाल देना ही काफी नहीं होता। अगर आप थोड़ी सी भी लापरवाही करते हैं, तो आपका पर्सनल डेटा गलत हाथों में जा सकता है। आइए जानते हैं कि फोन बेचने से पहले कौन-कौन से जरूरी काम करना बेहद जरूरी है।

सबसे पहले लें पूरे डेटा का बैकअप

आजकल फोन में फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, चैट्स, जरूरी डॉक्यूमेंट्स और बैंकिंग से जुड़ी जानकारी सेव रहती है। ऐसे में फोन बेचने से पहले फाइल मैनेजर, गूगल ड्राइव, क्लाउड स्टोरेज या किसी एक्सटर्नल डिवाइस में पूरे डेटा का बैकअप जरूर ले लें। इससे फोन रिसेट होने के बाद भी आपका जरूरी डेटा सुरक्षित रहेगा और बाद में पछताना नहीं पड़ेगा।

सभी अकाउंट्स से करें लॉग-आउट

स्मार्टफोन में सोशल मीडिया, ईमेल, ऑनलाइन शॉपिंग और बैंकिंग ऐप्स हमेशा लॉग-इन रहते हैं। फोन बेचने से पहले इन सभी अकाउंट्स से लॉग-आउट करना बेहद जरूरी है। खासतौर पर गूगल अकाउंट हटाना न भूलें, वरना नया यूजर फोन इस्तेमाल नहीं कर पाएगा और आपको भी परेशानी हो सकती है।

फिंगरप्रिंट और फेस लॉक हटाना न भूलें

आजकल ज्यादातर फोन में फिंगरप्रिंट, फेस लॉक और पिन या पैटर्न लॉक जैसी सुविधाएं होती हैं। फोन बेचने से पहले इन सभी सिक्योरिटी लॉक को डिलीट कर दें। इससे आपकी बायोमेट्रिक जानकारी फोन में सेव नहीं रहेगी और आपकी पहचान सुरक्षित रहेगी।

फैक्ट्री रिसेट करना है सबसे अहम कदम

जब आप डेटा बैकअप ले लें और सभी अकाउंट्स से लॉग-आउट कर दें, उसके बाद फोन को फैक्ट्री रिसेट जरूर करें। फैक्ट्री रिसेट से फोन पूरी तरह नया जैसा हो जाता है और उसमें आपका कोई भी पर्सनल डेटा नहीं बचता। इससे नया खरीदार भी फोन को अपनी जरूरत के हिसाब से सेट कर सकता है।

बेहतर कीमत के लिए फोन की करें साफ-सफाई

अगर आप फोन बेचकर अच्छी कीमत पाना चाहते हैं, तो उसकी साफ-सफाई भी बेहद जरूरी है। स्क्रीन, कैमरा, चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर को अच्छे से साफ करें। अगर संभव हो तो स्क्रीन गार्ड और कवर बदल दें। साफ और अच्छी हालत में रखा फोन आपको बाजार में ज्यादा दाम दिला सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button