देशभर में दौड़ेंगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें, लंबी दूरी की यात्रा होगी कम समय में पूरी, रेल मंत्री ने बताई इसकी खासियत…

नई दिल्ली। लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा को तेज, आरामदायक और समय की बचत वाला बनाने का सपना अब जल्द हकीकत बनने जा रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि केरल सहित भारत के सभी राज्यों को वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें उपलब्ध कराई जाएंगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से रात में सफर कर सुबह गंतव्य तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी, जिससे यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा का अनुभव भी बेहतर होगा।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नई वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निरीक्षण कर रहे थे। यह वही ट्रेन है जिसे हावड़ा-गुवाहाटी रूट पर चलाने की तैयारी की जा रही है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यात्री शाम को यात्रा शुरू करें और सुबह अपने गंतव्य तक आराम से पहुंच जाएं। तेज रफ्तार और आधुनिक तकनीक से लैस ये ट्रेनें लंबी दूरी की यात्राओं में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली हैं।
रेल मंत्री ने कहा कि फिलहाल देश के कई राज्यों में वंदे भारत चेयर कार ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है। अब रेलवे का अगला लक्ष्य स्लीपर वर्जन को पूरे देश में विस्तार देना है। इसके लिए रेलवे अपनी उत्पादन क्षमता को तेजी से बढ़ा रहा है, ताकि सभी राज्यों को चरणबद्ध तरीके से वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें उपलब्ध कराई जा सकें। इससे न केवल यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेगा, बल्कि रेलवे की आधुनिक छवि भी मजबूत होगी।
अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हावड़ा से गुवाहाटी के बीच चलाई जाएगी। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसके साथ ही रेलवे की योजना है कि इस साल के अंत तक कुल 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें बेड़े में शामिल की जाएं। इन ट्रेनों के जुड़ने से लंबी दूरी की यात्रा पहले की तुलना में ज्यादा तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की विशेषताओं की बात करें तो इसमें कुल 16 कोच होंगे। इनमें 11 एसी थ्री-टियर, 4 एसी टू-टियर और 1 फर्स्ट एसी कोच शामिल होगा। ट्रेन में करीब 823 यात्रियों के सफर की क्षमता होगी। इसकी अधिकतम डिजाइन गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है, जिससे यह पारंपरिक ट्रेनों की तुलना में कहीं ज्यादा तेज चलेगी।
इसके कोच अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। बेहतर सस्पेंशन सिस्टम, आरामदायक बर्थ, आधुनिक इंटीरियर और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कवच सुरक्षा प्रणाली और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। रेलवे का मानना है कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें न केवल यात्रा का समय घटाएंगी, बल्कि यात्रियों को एक सुरक्षित और प्रीमियम अनुभव भी देंगी।



