
बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भोपालपट्टनम में उस समय हड़कंप मच गया, जब भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री को मिले सुरक्षा गार्ड (PSO) की संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा रेकी किए जाने की सूचना सामने आई। यह मामला सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां और स्थानीय पुलिस अलर्ट मोड में आ गईं।
जानकारी के अनुसार, कुछ संदिग्ध व्यक्ति भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पीएसओ की गतिविधियों पर नजर रख रहे थे। बताया जा रहा है कि संदिग्धों की खास नजर पीएसओ के हथियार (गन) पर थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई। आशंका जताई जा रही है कि रेकी किसी आपराधिक या साजिशपूर्ण उद्देश्य से की जा रही थी।
घटना की भनक लगते ही सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया। दोनों संदिग्धों को पूछताछ के लिए भोपालपट्टनम थाना ले जाया गया है। पुलिस उनसे यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे किस उद्देश्य से पीएसओ की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और क्या इसके पीछे किसी संगठित गिरोह या बड़ी साजिश का हाथ है।
बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह रेकी की जा रही थी, वहां सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही संवेदनशील मानी जाती है। ऐसे में किसी सुरक्षा कर्मी और उसके हथियार को निशाना बनाकर की गई गतिविधि को पुलिस बेहद गंभीरता से ले रही है। प्रारंभिक पूछताछ में संदिग्धों के जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए हैं, जिसके चलते जांच को और आगे बढ़ाया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति कुछ समय से इलाके में घूमते देखे जा रहे थे और बार-बार पीएसओ की मौजूदगी, उसके आवागमन और हथियार पर नजर रख रहे थे। इस असामान्य गतिविधि की जानकारी मिलते ही सुरक्षाकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।
भोपालपट्टनम थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है। संदिग्धों की पहचान, उनके आपराधिक रिकॉर्ड, मोबाइल कॉल डिटेल और संपर्कों की भी जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं यह मामला हथियार लूट, राजनीतिक व्यक्ति की सुरक्षा में सेंध या किसी बड़ी आपराधिक योजना से तो जुड़ा नहीं है।



