
दुर्ग , जिले के शिवनाथ नदी में ईंट-भट्टा ठेकेदार की मनमानी सामने आई है। जहां ठेकेदार ने अपने व्यापार के लिए कच्चा माल लाने ले जाने शिवनाथ नदी पर अवैध एनीकट का निर्माण खुद ही कर लिया। प्रशासन को भी इसकी जानकारी 30 साल बाद मिली, जिसके बाद 5 जनवरी को कार्रवाई करते हुए एनीकट हटाया गया।
पथरिया और रवेलीडीह पंचायत से मेन रोड को जोड़ने के लिए पहले ही ब्रिज बना हुआ है। गांव के सरपंच के मुताबिक, ठेकेदार ने 10 किलोमीटर बचाने के लिए बिना अनुमति अस्थायी पुल बनाया। ग्रामीणों के मुताबिक, दुर्ग जिले में ईट भट्ठा कारोबारी द्वारा शिवनाथ नदी पर एक अस्थाई पुल का निर्माण कर उसका व्यवसायी उपयोग किया जा रहा था। कलेक्टर अभिजीत सिंह को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने सोमवार को एसडीएम और जल संसाधन की टीम भेजकर अस्थाई पुल को तुड़वा दिया।



