अंतरराज्यीय तस्कर पिंटू सतनामी के कब्जे से मादक द्रव्य पदार्थ गांजा को किया गया जप्त

अंतरराज्यीय तस्कर पिंटू सतनामी के कब्जे से मादक द्रव्य पदार्थ गांजा को किया गया जप्त
1.राकेश सिंह पिता स्व. विष्णु सिंह ठाकुर उम्र 38 वर्ष साकीन तुलसी (डहरिया) थाना खरोरा जिला रायपुर
2.पिंटू सतनामी पिता शिदास उर्फ साहेबदास सतनामी उम्र 21 साल साकीन भलेसर भूतकायरा थाना बेल्टुकारी जिला नुवापाड़ा उड़ीसा मामला इस प्रकार है कि दिनांक 05/01/2026 को जरिये मुखबीर से विश्वसनीय सूचना मिला कि राकेश सिंह ठाकुर पिता स्व. विष्णु सिंह ठाकुर निवासी ग्राम तुलसी डहरिया द्वारा उड़ीसा के गांजा तस्कर के साथ अपने मोटर सायकल जुपीटर नीला रंग बिना नंबर में कोसरंगी रोड से घिवरा पुलिया तरफ आने की सूचना पर थाना खरोरा पुलिस पार्टी मुखबिर के बताये स्थान पथ ग्राम घिवरा नहर पुलिया के पास पहुंचा जहां मुखबीर द्वारा बताये गये वाहन व दो व्यक्ति का आने का इंजतार किया, कुछ देर में मुखबीर द्वारा बताये वाहन में दो व्यक्ति आते हुए दिखे जिसे सावधानी पूर्वक गवाहो के समक्ष रोकवाया गया। वाहन चलाने वाले का नाम पता पूछने पर अपना नाम पता राकेश सिंह ठाकुर पिता स्व. विष्णु सिंह ठाकुर उम्र 38 साल साकिन तुलसी डहरिया थाना खरोरा जिला रायपुर तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम पता पिन्टू सतनामी पिता शिदास उर्फ साहेबदास सतनामी उम्र 21 साल साकिन भलेसर भूतकायरा थाना बेलटुकरी जिला नुवापाड़ा उड़ीसा बताया संदेही राकेश सिंह ठाकुर के वाहन मोटर सायकल जुपीटर बिना नंबर की डिक्की में एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर एक पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा तथा संदेही पिन्टू सतनामी के हाथ में रखे एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर एक पैकेट खांकी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा प्राप्त हुआ जिसे गवाहो के समक्ष बरामद की गयी। संदेही को बरामद गांजा के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई कागजात पेश नही करने पर एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर एक पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा सहित 2.163 किलोग्राम वजन, झोला का वजन 36 ग्राम, मादक पदार्थ गांजा पैकेट सहित 2.127 किलोग्राम गांजा तथा संदेही पिन्टू सतनामी से बरामद किये गये एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर एक पैकेट खांकी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा सहित 2.167 किलोग्राम वजन, झोला का वजन 38 ग्राम, मादक पदार्थ गांजा पैकेट सहित 2.129 किलोग्राम गांजा होना पाया गया। संदेही राकेश सिंह ठाकुर से एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोला के अंदर एक पैकेट खाकी रंग के टेप से लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा सहित 2.163 किलोग्राम वजन, झोला का वजन 36 ग्राम, मादक पदार्थ गांजा पैकेट सहित 2.127 किलोग्राम गांजा *कुल मात्रा 4.256 किलोग्राम किमती- 85,120/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल जुपीटर बिना नंबर किमती लगभग 80,000/-₹ कुल जुमला रकम-165,120/-₹* को जप्ती कार्यवाही करते हुए मौके पर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की लिखित सूचना परिजनों को देकर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।



