
बालोद । पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतर-जिला स्तर पर सक्रिय एक शातिर चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह ऑटो के माध्यम से गांवों और कस्बों में पहुंचकर सूने मकानों को निशाना बनाता था। आरोपियों के पास से चोरी के सोने-चांदी के गहने और नगदी सहित करीब 3 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है।
मामला 26 दिसंबर की रात का है, जब गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ओटेबंद गांव में एक बंद मकान से चोरी की वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने मकान का ताला तोड़कर सोने के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब मकान मालिक घर लौटा, तो चोरी का पता चला, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही गुंडरदेही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने गांव और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। फुटेज में घटना की रात एक संदिग्ध ऑटो गांव के आसपास घूमते हुए नजर आया। इसी अहम सुराग के आधार पर पुलिस ने ऑटो की पहचान कर उसकी लोकेशन ट्रैक की।
लगातार तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को पता चला कि संदिग्ध ऑटो भिलाई क्षेत्र में सक्रिय है। इसके बाद बालोद पुलिस की एक विशेष टीम भिलाई रवाना की गई, जहां से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान चारों आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।



