
सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक की संदिग्ध मौत की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। डभरा थाना क्षेत्र के ठनगन गांव में रहने वाले शिक्षक अनिल भार्गव की मौत को लेकर शुरू में इसे सामान्य या हादसा माना जा रहा था, लेकिन पुलिस और फॉरेंसिक जांच ने इस मामले को हत्या साबित कर दिया। जांच में सामने आया कि इस हत्या को किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि शिक्षक की पत्नी सीमा भार्गव ने ही अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार, यह वारदात 18 दिसंबर की रात की है। शिक्षक अनिल भार्गव रोज की तरह शराब पीकर घर पहुंचे थे। शराब की लत और आए दिन होने वाली गाली-गलौज से पत्नी सीमा भार्गव लंबे समय से परेशान थी। उसी रात दोनों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। गुस्से में आकर पत्नी ने शिक्षक को जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह घर के पास स्थित बाजबट (पत्थरीली जगह) पर मुंह के बल गिर पड़े। गिरने के दौरान शिक्षक के नाक और मुंह में गंभीर चोट आई, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ।
पुलिस जांच में सामने आया कि अत्यधिक खून बहने के कारण ही अनिल भार्गव की मौके पर या कुछ ही देर में मौत हो गई। घटना के बाद पत्नी ने किसी को सूचना देने के बजाय शव को घर के अंदर ले जाकर बेड पर लिटाया और ऊपर से कंबल ओढ़ा दिया, ताकि किसी को संदेह न हो। 19 दिसंबर की सुबह डभरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि ठनगन गांव के एक घर में शिक्षक का शव बेड पर पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया। फॉरेंसिक जांच में शरीर पर मौजूद चोटों और खून के निशानों को देखकर हत्या की आशंका जताई गई। इसके बाद पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की और मृतक की पत्नी सीमा भार्गव से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पहले वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही, लेकिन सख्ती बरतने पर उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी पत्नी ने बताया कि पति की शराब पीने की आदत और रोज-रोज की गाली-गलौज से वह मानसिक रूप से टूट चुकी थी।
इसी तनाव और गुस्से में उसने धक्का दे दिया, जिससे यह घटना हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हत्या के बाद आरोपी ने पूरे मामले को सामान्य मौत दिखाने की कोशिश की, लेकिन फॉरेंसिक साक्ष्यों और पूछताछ में सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी सीमा भार्गव के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



