
बिलासपुर, न्यायधानी बिलासपुर में स्पा सेंटरों की आड़ में चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायतों के आधार पर शहर के पांच स्पा सेंटरों पर एक साथ छापेमारी कर अनियमित गतिविधियों का खुलासा किया।
पुलिस की टीम ने 36 मॉल स्थित एक्वा स्पा, व्यापार विहार का एसीसी स्पा, भारतीय नगर का दर्शना स्पा, मैग्नेटो मॉल के पास एलिमेंट्स स्पा और महाराणा प्रताप चौक स्थित एक्वा-2 स्पा में अचानक दबिश दी। जांच के दौरान इन सभी स्पा सेंटरों में नियमों का उल्लंघन और संदिग्ध गतिविधियां पाई गईं।
5 स्पा संचालकों को नोटिस
कार्रवाई के बाद पुलिस ने संबंधित स्पा प्रबंधकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किए हैं। जिन लोगों को नोटिस दिया गया है, उनमें—
- अविनाश लहरे (33 वर्ष), निवासी उसलापुर
- ऋषभ सारथी (20 वर्ष), निवासी उसलापुर
- मोहम्मद मोइन खान (33 वर्ष), निवासी टॉप्सिया तिलजला, थाना कराया, पश्चिम बंगाल
- मनीष जोशी (28 वर्ष), निवासी विद्यानगर, थाना तारबहार
- अमन सेन (23 वर्ष), निवासी महाराणा प्रताप चौक, थाना सिविल लाइन
शामिल हैं।
स्पा सेंटरों पर बढ़ेगी निगरानी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में स्पा सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी के मद्देनज़र यह विशेष जांच अभियान चलाया गया। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह कार्रवाई शहर में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।



