छत्तीसगढ़

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, फिर धमकी देकर दुबई हुआ फरार… 3 साल बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर दबोचा गया आरोपी, सुपेला पुलिस की बड़ी कामयाबी

भिलाई, थाना सुपेला क्षेत्र में दर्ज दुष्कर्म और धमकी के बहुचर्चित मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपित मोहम्मद आरिफ हुसैन को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित विदेश में छिपा हुआ था और उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (LOC) जारी किया गया था। 2 जनवरी 2026 को दुबई से भारत लौटते समय कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (दमदम एयरपोर्ट) पर आव्रजन अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद सुपेला थाना पुलिस ने बैरकपुर सीजेएम कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे भिलाई लाया।

शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध

पीड़िता ने 15 अक्टूबर 2022 को थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया कि मोहम्मद आरिफ हुसैन ने उससे शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब पीड़िता ने शादी की बात दोहराई तो आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद पीड़िता मानसिक रूप से बेहद परेशान हो गई और उसने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी।

रिपोर्ट के बाद विदेश फरार हुआ आरोपित

मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू की, लेकिन तब तक वह भिलाई छोड़कर विदेश भाग चुका था। विवेचना के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपित दुबई में रहकर काम कर रहा है और वहीं से उसने सभी संपर्क तोड़ लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से अनुमति लेकर उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कराया, ताकि भारत में प्रवेश करते ही उसे गिरफ्तार किया जा सके। सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उसकी जानकारी साझा कर दी गई थी।

एयरपोर्ट पर अलर्ट मिलते ही गिरफ्तारी

2 जनवरी को जैसे ही आरोपित दुबई से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचा, इमिग्रेशन सिस्टम में उसके खिलाफ जारी लुकआउट सर्कुलर का अलर्ट आ गया। आव्रजन अधिकारियों ने तत्काल उसे हिरासत में लिया और स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सुपेला थाना पुलिस की टीम कोलकाता रवाना हुई और बैरकपुर सीजेएम कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपित को भिलाई लाया गया।

पूछताछ में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपित मोहम्मद आरिफ हुसैन, पिता मोहम्मद शाकिर हुसैन, उम्र 32 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 4, कृष्णा नगर, ताज बिरयानी के पास, थाना सुपेला, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) का रहने वाला है। लंबे समय से फरार रहने के कारण मामले की जांच में कई बार बाधाएं आईं, लेकिन पीड़िता के बयान और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस लगातार उसकी निगरानी कर रही थी।

फिलहाल पुलिस आरोपित से गहन पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसे विदेश भागने में किन-किन लोगों ने मदद की और क्या इस दौरान उसने किसी और आपराधिक गतिविधि को अंजाम दिया। साथ ही, उसके मोबाइल फोन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा सकें।

एसएसपी का सख्त संदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे आरोपित देश में हो या विदेश में, कानून के शिकंजे से वह बच नहीं सकता। लुकआउट सर्कुलर जैसे सख्त कदमों के जरिए फरार अपराधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और उन्हें न्याय के कटघरे तक लाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button