
रायपुर, शेयर मार्केट में निवेश पर भारी मुनाफे का झांसा देकर ठगों ने ओडिशा के एक बड़े कारोबारी से 2 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। ठगी का यह मामला रायपुर के फाफाडीह इलाके से जुड़ा है, जहां पीड़ित को बुलाकर कैश में रकम ली गई। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में जांच कर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, ओडिशा निवासी नेमीचंद जैन का बड़ा कारोबार है। कुछ महीने पहले उनके मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसे खोलते ही वे मैसेंजर/टेलीग्राम के एक ग्रुप से जुड़ गए। इस ग्रुप में शेयर मार्केट में निवेश से जुड़े मैसेज आने लगे, जिनमें टाटा कंसल्टेंसी जैसी बड़ी कंपनी में निवेश और भारी मुनाफे के दावे किए जा रहे थे। ग्रुप में कुछ लोग लाखों-करोड़ों के मुनाफे के स्क्रीनशॉट और मैसेज भी साझा कर रहे थे, जिससे भरोसा और मजबूत हो गया। ठगों ने पहले नेमीचंद जैन से 1 लाख रुपए निवेश कराया और कुछ ही समय में 13 लाख रुपए का मुनाफा देकर उनका भरोसा जीत लिया। इसके बाद उन्हें बड़ा ऑफर दिया गया कि यदि 2 करोड़ रुपए निवेश किए जाएं तो सिर्फ पांच दिन में 40 लाख रुपए का मुनाफा मिलेगा। इस लालच में आकर कारोबारी ने ठगों की बात मान ली।
इसके लिए ठगों ने नेमीचंद जैन को रायपुर बुलाया और फाफाडीह के पास कैश में 2 करोड़ रुपए ले लिए। रकम देने के बाद कारोबारी वापस लौट गए, लेकिन इसके बाद न तो मुनाफा मिला और न ही उनकी मूल रकम लौटाई गई। संपर्क करने पर ठगों के फोन बंद आने लगे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद अर्चना अग्रवाल, हर्ष, विकास साहू, सुनीता नंदा, अजय त्रिपाठी और अजित पात्रा समेत अन्य के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स पर मिलने वाले निवेश के लालच भरे ऑफर्स से सावधान रहें, बिना सत्यापन किसी लिंक या ग्रुप से न जुड़ें और बड़ी रकम का लेनदेन कभी भी कैश में न करें।



