
रायपुर, आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान “ऑपरेशन निश्चय” चलाया जा रहा है। अभियान के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एवं अवैध खरीदी-बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में थाना गोबरानवापारा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दुलना तिराहा के पास दो व्यक्ति प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर बिक्री की फिराक में खड़े हैं।
सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नया रायपुर विवेक शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक नया रायपुर तुलसी राम लेकाम के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी गोबरानवापारा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बताए गए हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित किया गया। पुलिस को देखकर दोनों व्यक्तियों ने भागने का प्रयास किया, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम इमरान खान उर्फ गोलू एवं पुरूषोत्तम साहू, दोनों निवासी जिला धमतरी, बताया।
तलाशी लेने पर उनके कब्जे से प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोईन) बरामद हुआ। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 ग्राम 13 मिलीग्राम चिट्टा (हेरोईन), जिसकी अनुमानित कीमत ₹45,000/- है, जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना गोबरानवापारा में अपराध क्रमांक 10/26, धारा 21(बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
- इमरान खान उर्फ गोलू पिता – शेख हनिफ खान उम्र – 34 वर्ष निवासी – रिसाई पारा, पूर्व कोड्डूमल धर्मशाला के पास, थाना कोतवाली, जिला धमतरी
- पुरूषोत्तम साहू पिता – जीवराखन साहू उम्र – 29 वर्ष निवासी – संजय नगर, कुरूद थाना कुरूद, जिला धमतरी



