
रायपुर । भूपेश बघेल को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने असम सहित केरल, तमिलनाडू और पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए AICC सीनियर ऑब्ज़र्वर नियुक्त किया है। भूपेश बघेल को असम की जिम्मेदारी दी गयी है।
असम
1. भूपेश बघेल
2. डी.के. शिवकुमार
3. बंधु तिर्की
केरल
1. सचिन पायलट
2. के.जे. जॉर्ज
3. इमरान प्रतापगढ़ी
4. कन्हैया कुमार
तमिलनाडु और पुडुचेरी
1. मुकुल वासनिक
2. उत्तम कुमार रेड्डी
3. काजी मोहम्मद निजामुद्दीन
पश्चिम बंगाल
1. सुदीप रॉय बर्मन
2. शकील अहमद खान
3. प्रकाश जोशी



