
शराब पीने वालों को भरना पड़ेगा 5100 का जुर्माना! सूचना देने वालों को मिलेगा इनाम, इस अहम फैसले से मचा हड़कंप
दुर्ग। जिले के लोहरसी ग्रामसभा ने महिला सुरक्षा, सामाजिक अनुशासन और सामुदायिक सहभागिता की मजबूत मिसाल है. करीब 2600 की आबादी वाले ग्राम लोहरसी के बीचों-बीच खुले मैदान में हर शाम शराबियों की महफिल सजती थी. देर रात तक चलने वाली गाली-गलौज और विवाद की वजह से महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया था. वहीं बच्चे भी घर से बाहर जाने में डरते थे। लंबे समय से चली आ रही इस समस्या के समाधान के लिए ग्राम सरपंच की पहल पर ग्रामसभा ने एकजुट होकर सख्त और ऐतिहासिक फैसला लिया. जो अब क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गए हैं. पूरी बस्ती पारा क्षेत्र में शराब सेवन और गाली-गलौज पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.
ग्रामसभा के फैसले के मुताबिक शराब सेवन या गाली-गलौज करते पाए जाने पर 5100 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा. यह रकम बस्ती फंड में जमा होगी. जहां शराब पीने की खबर देने वाले को इनाम के तौर पर 2100 रुपए बस्ती फंड से दिए जाएंगे. जुर्माने की रकम नकद वसूली जाएगी और इसका उपयोग गांव के विकास कार्यों में किया जाएगा.



