छत्तीसगढ़जशपुर

ब्वायफ्रेंड संग ऐश करने गर्लफ्रेंड ने अपने ही घर डाल दिया डाका, iPhone खरीदा, लग्जरी कार खरीदी, चाचा के 51 लाख की चोरी करने वाली भतीजी रांची में पार्टी करती धरायी

जशपुर । गर्लफ्रेंड ने अपने ब्वायफ्रेंड को ऐश कराने घर में डाका डाल दिया। लाखों रुपये से भरे कैश और जेवहरात लेकर फरार हुई लड़की अपने ब्वायफ्रेंड के साथ होटल में पार्टी मनाते पकड़ी गयी है। पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र की है। प्यार की सनक और लालच ने कॉलेज छात्रा को इस कदर अंधा कर दिया कि उसने अपने ही घर में डाका डाल दिया। कॉलेज में पढ़ने वाली युवती मीनल निकुंज ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके साथियों के साथ मिलकर अपने आरटीओ चाचा विजय निकुंज के घर से लाखों रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। इस पूरे मामले की पटकथा किसी फिल्मी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं लगती।

पुलिस जांच के अनुसार, मीनल निकुंज अक्सर घर की साफ-सफाई के बहाने अपने चाचा के कमरे में जाया करती थी। एक दिन उसकी नजर दीवान के भीतर रखी एक अटैची पर पड़ी। जब उसने अटैची खोली तो उसमें रखे नकदी के बंडल और सोने के जेवरात देखकर उसकी आंखें चौंधिया गईं। शुरुआत में उसने बिना किसी को बताए आईफोन खरीदने के लिए करीब दो लाख रुपये निकाल लिए। जब इस बात की किसी को भनक नहीं लगी, तो उसका हौसला और बढ़ गया। इसी दौरान सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती अनिल प्रधान से हुई, जो जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गई। कुछ ही समय में दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। जब बॉयफ्रेंड अनिल को पैसों की जानकारी मिली, तो दोनों ने मिलकर लगातार अटैची से पैसे निकालने शुरू कर दिए। चोरी के पैसों से पिकनिक, पार्टियां, होटल में ठहरना और शराब जैसी मौज-मस्ती चलती रही।

लेकिन मामला यहीं नहीं रुका। लालच की पराकाष्ठा तब हुई, जब मीनल ने दादी से कमरे की चाबी चुरा ली और पूरी अटैची ही बॉयफ्रेंड और उसके साथियों के हवाले कर दी। अटैची खोलने पर करीब 15 लाख रुपये नकद, सोने के बिस्किट और कीमती जेवरात निकले। इसके बाद आरोपियों ने चोरी के पैसों से रायपुर में एक विला बुक किया, जन्मदिन की पार्टी की और लाखों रुपये उड़ा दिए। इतना ही नहीं, चोरी की रकम से करीब 25 लाख रुपये की एक लग्जरी कार भी खरीद ली गई।

आरोपियों ने सोने के बिस्किट बेचने के लिए ओडिशा तक का सफर किया और रकम आपस में बांट ली। इसी बीच आरटीओ विजय निकुंज को घर में चोरी की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने नारायणपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया कि आरोपियों के किराए के मकान से भी बचा हुआ सोना चोरी हो गया था। इसके बाद साइबर टीम और मुखबिरों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और झारखंड की राजधानी रांची के एक होटल से मीनल और उसके बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने अब तक इस केस में पांच आरोपियों—मीनल निकुंज, अनिल प्रधान, अभिषेक इंद्रवार (28 वर्ष), लंकेश्वर बड़ाईक (35 वर्ष) और अलीशा भगत (29 वर्ष)—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने चोरी की गई हरियर कार, नगद रकम, सोने के बिस्किट, जेवरात और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। चोरी गए माल की कुल कीमत 51 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और यदि अन्य किसी की संलिप्तता सामने आती है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हरीयर कार, नगद रकम, सोने के बिस्किट, मंगलसूत्र, कड़ा, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। मामले में अन्य फरार आरोपियों को भी चिन्हित कर लिया गया है, जिनकी तलाश जारी है। जशपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button