
दुर्ग-पाटन, दुर्ग-पाटन मुख्य मार्ग पर दैमार गांव के पास एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। 8 जनवरी की रात साढ़े 11 बजे अर्क सिंह (35 साल) बाइक से भिलाई के शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती अपनी दादी को देखकर पाटन स्थित शासकीय अस्पताल क्वार्टर स्थित घर लौट रहे थे। तभी राजू ढाबा के पास पीछे से आ रहे एक हाईवा ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी थी। घटना पाटन थाना क्षेत्र की है। टक्कर इतनी भीषण थी कि अर्क सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे में उन्होंने दम तोड़ दिया।
ट्रक चालक पर लापरवाही का आरोप
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही अर्क सिंह राजू ढाबा के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति और लापरवाही से आ रहे हाईवा ट्रक (CG07BP7880) के चालक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल अर्क सिंह को पाटन पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पाटन पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी नाजुक हालत को देखते हुए इलाज जारी रखा गया, लेकिन 9 जनवरी की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सिर, चेहरे और शरीर में आई गंभीर चोटें उनकी मृत्यु का कारण बनीं।
काम की तलाश कर मुंबई से लौटे थे
मृतक अर्क सिंह की पत्नी पाटन के शासकीय अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत हैं। अर्क सिंह पूर्व में काम की तलाश में मुंबई गए थे, लेकिन घटना के समय वे बेरोजगार होकर भिलाई में रह रहे थे। पाटन एसडीओपी अनूप लकड़ा ने बताया कि मृतक के पिता विजय बहादुर सिंह ने पाटन थाने में हाईवा चालक के खिलाफ तेज और खतरनाक ढंग से वाहन चलाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से मौत का अपराध दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।
निजी विवाद भी चर्चा में
इस मामले में एक और पहलू सामने आया है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मृतक की पत्नी ने पूर्व में पाटन थाने में अर्क सिंह के खिलाफ नशे की हालत में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि इस हादसे से उस शिकायत का सीधा संबंध नहीं है, लेकिन सभी पहलुओं को जांच में शामिल किया जाएगा।
दुर्ग में युवती की मौत: 14 दिन बाद FIR
जिले में 26 दिसंबर 2025 को हुई एक सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय युवती की मौत के मामले में अब 14 दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। यह घटना पुलगांव थाना क्षेत्र के नगपुरा चौकी अंतर्गत हुई थी। दुर्घटना के समय यह मामला केवल मर्ग तक सीमित था। मृतिका की पहचान राजनांदगांव जिले के चिखली थाना अंतर्गत बजरंगपुर नवागांव निवासी चित्ररेखा धनकर (23 वर्ष) के रूप में हुई है। 26 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 10:30 बजे चित्ररेखा आधार कार्ड में फोटो अपडेट कराने के लिए कचहरी जाने की बात कहकर घर से निकली थी। ग्राम शिकारी टोला निवासी डुलेश्वर धनकर अपनी बाइक पर उसे पीछे बैठाकर ले जा रहा था। गवाहों और परिजनों के बयानों के अनुसार, खुरसुल और मनघटा मोड़ के बीच डुलेश्वर धनकर तेज और लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहा था। मोड़ पर अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिरकर एक पत्थर से टकरा गई।
इस टक्कर से चित्ररेखा के सिर में गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोमनी (राजनांदगांव) ले जाया गया।सोमनी अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद चित्ररेखा को मृत घोषित कर दिया अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक 124/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत अकाल मृत्यु का मामला दर्ज किया था। प्रारंभिक तौर पर शव पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई थी। विस्तृत मर्ग जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर अब पुलिस ने बाइक चालक डुलेश्वर धनकर के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



