
आमंत्रण सूचना
आरंग : हेल्थ प्रीमियर लीग 2026 आरंग, जिला रायपुर के आयोजन में बीएमओ, ब्लॉक आरंग व हेल्थ स्पोर्ट्स कमेटी द्वारा कैबिनेट मंत्री माननीय गुरु ख़ुशवंत साहेब को मुख्य अतिथि के रूप में पुष्पगुच्छ देकर आमंत्रण किया गया ।
माननीय मंत्री द्वारा बीएमओ मैडम व आरंग हेल्थ स्पोर्ट्स कमेटी को बधाई संदेश के साथ ही Health premier leag सीजन 3 के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं देकर अपने निश्चित आगमन का भरोसा दिया गया इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय लक्ष्मी अनंत, डॉ प्रज्ञा बिलोने, सहायक चिकित्सा अधिकारी श्रवण तिवारी, दीपक मीरे ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर नवीन नागतोडे फार्मासिस्ट आदि उपस्थित रहे।



