
रायपुर, छत्तीसगढ़ में 11 और 12 जनवरी 2026 को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हथबंद–तिल्दा नेवरा सेक्शन पर रोड अंडर ब्रिज निर्माण कार्य और गर्डर डी-लॉन्चिंग/पावर ब्लॉक के कारण कुल 8 यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है। इससे दैनिक यात्रियों को सफर में असुविधा का सामना करना पड़ेगा।
रद्द ट्रेनें (11–12 जनवरी)
11 जनवरी 2026 को रद्द:
• 68728 – रायपुर–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
• 68719 – बिलासपुर–रायपुर मेमू पैसेंजर
• 68733 – गेवरा रोड–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
• 68734 – बिलासपुर–गेवरा रोड मेमू पैसेंजर
• 58203 – कोरबा–रायपुर पैसेंजर
• 58205 – रायपुर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर
12 जनवरी 2026 को रद्द:
• 58206 – नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–रायपुर पैसेंजर
• 58202 – रायपुर–बिलासपुर मेमू पैसेंजर
आंशिक/परिवर्तित संचालन
• 68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया मेमू पैसेंजर ट्रेन 11 जनवरी को बीच में ही समाप्त कर दी जाएगी (बिलासपुर के बाद रद्द)।
• 68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन गोंदिया से नहीं बल्कि बिलासपुर से चलेगी, जिससे गोंदिया–बिलासपुर का संचालन रद्द रहेगा।
अन्य प्रभावित सेवा
दक्षिण पूर्व रेलवे में चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण टाटानगर–बिलासपुर एक्सप्रेस (18113/18114) ट्रेन 14 जनवरी तक रद्द रहेगी।
यात्रियों के लिए सलाह
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले रेल स्थिति की पुष्टि रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन या नजदीकी स्टेशन से अवश्य कर लें, ताकि किसी अप्रत्याशित स्थिति से बचा जा सके।



