नेशनल/इंटरनेशनल
इस साल की 12 बड़ी भर्तियों का नोटिफिकेशन कब आएगा? पूरा एसएससी कैलेंडर जारी….

एसएससी : एसएससी की भर्तियों की तैयारी कर रहे है युवाओं के लिए बड़ा अपडेट है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2026-27 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस साल 12 भर्तियां निकलेंगी।
इनकी परीक्षा मई 2026 से शुरू होंगी। एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल, जीडी, एमटीएस, जेई इन सभी के नोटिफिकेशन कब तक आएंगे? एग्जाम कब होंगे? एसएससी ने अपने नए टेंटेटिव शेड्यूल में सब बताया है।
इस टेंटेटिव शेड्यूल की मदद से आप अपनी 2026 के लिए अपनी पढ़ाई की पूरी स्ट्रैटजी बना सकते हैं। CGL, CHSL, MTS, GD या अन्य किसी भी एग्जाम के लिए आपके पास कितना समय है? यह कैलेंडर इसमें आपकी इसमें काफी मदद करेगा। यहां से इस साल का पूरा टेटेंटिव शेड्यूल चेक कर लें।
कब आएंगी भर्तियां?




