छत्तीसगढ़रायपुर

सरपंच हत्याकांड का खुलासा, पंजाब के दो शूटर गिरफ्तार, रिश्तेदार के घर बना था ठिकाना

रायपुर। पंजाब के अमृतसर में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की सरेआम गोली मारकर हत्या करने वाले दो शूटरों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या के बाद दोनों आरोपी पंजाब से फरार होकर रायपुर पहुंचे थे और यहां एक रिश्तेदार के घर छिपकर रह रहे थे।

पंजाब पुलिस ने रायपुर पुलिस के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों शूटरों को ऋषभ अपार्टमेंट से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अमृतसर ले जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मामले का आधिकारिक खुलासा जल्द रायपुर पुलिस द्वारा किया जाएगा।बताया जा रहा है कि 4 जनवरी को तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के सरपंच जरमल सिंह की उस वक्त हत्या कर दी गई थी, जब वे एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैरी गोल्ड रिसॉर्ट पहुंचे थे। समारोह के दौरान दो युवक उनके बेहद करीब पहुंचे और सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही सरपंच मौके पर गिर पड़े, बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इस सनसनीखेज वारदात का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। फुटेज में दोनों आरोपी बिना चेहरा ढके पिस्टल लेकर आते, वारदात को अंजाम देते और बेखौफ अंदाज में मौके से फरार होते नजर आए। जांच में यह भी सामने आया कि सरपंच पर पहले भी तीन बार जानलेवा हमले हो चुके थे। हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें कुछ लोगों ने इस वारदात की जिम्मेदारी लेने का दावा किया था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे किसी संगठित गैंग की भूमिका तो नहीं है।

तकनीकी सर्विलांस और लोकेशन ट्रेसिंग के जरिए पंजाब पुलिस को आरोपियों के रायपुर में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद टीम ने दबिश देकर दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपियों के रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है और हत्या की साजिश, गैंग कनेक्शन व अन्य संभावित आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button