
परिक्षेत्र साहू संघ लखना के द्वारा किया गया कैलेंडर का विमोचन
- युवा प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ, सलाहकार व न्याय प्रकोष्ठ के पदाधिकारीयों ने लिया शपथ
तिल्दा नेवरा :- परिक्षेत्र साहू संघ लखना के द्वारा शनिवार को सोमनाथ धाम कर्मा मंदिर प्रांगण कैलेंडर विमोचन व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया सर्वप्रथम मां कर्मा की पूजा अर्चना करने के पश्चात अतिथियों का स्वागत वंदन कर,कैलेंडर विमोचन किया गया तत्पश्चा युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व परिक्षेत्र साहू संघ के सलाहकार व न्याय प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने शपथ लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तहसील साहू संघ के अध्यक्ष मनीराम साहू, पोषण साहू,झब्बू साहू, डागेश्वर साहू, योगेश साहू,पवन साहू , मनोहर साहू उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता परिक्षेत्र अध्यक्ष संतोष साहू ने किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा समाज एक सरल, शांतिप्रिय, संगठित, आत्मनिर्भर और प्रगतिशील समाज है हम सबका उद्देश्य राष्ट्र के विकास में होना चाहिए। इस अवसर पर परिक्षेत्र साहू संघ संरक्षक रामजी साहू, महिला उपाध्यक्ष सोनम साहू, संगठन सचिव दुष्यंत साहू,रतनी साहू, डॉ चंद्र शेखर साहू,तखत राम साहू,अरुण साहू, रंजीत, लेख राम साहू समाज सेवक कला नाथ साहू, बलदाऊ साहू,गीरेंद्र साहू,शिव कुमार साहू, जामवती साहू, त्रिलोचन साहू,रमेश साहू ,माखन साहू ,सहित भारी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

इन लोगों ने लिया शपथ
न्याय प्रकोष्ठ– फेकू राम साहू, धीरपाल साहू, राजकुमार साहू, रामनाथ साहू ,राम भरोसा साहू, संत राम साहू
सलाहकार- भूलऊ राम साहू, बल्दू राम, दशरथ, जनक राम, बेनीराम, शोभाराम
मीडिया प्रभारी- परमेश्वर साहू,
युवा प्रकोष्ठ- ओम प्रकाश ,हरीश, लोकनाथ, युगल ,रामेश्वर, अजय, दिनेश ,लोकेश, जगराखन, दीपक, पोषण, परमेश्वर,श्री राम, खुमान तोमल, ओमप्रकाश ,यादराम ,दिनेश, महेंद्र, परमेश्वर, राजेंद्र, वीरेंद्र ,लोचन, गोपाल, कुंभज,प्रकाश, सुखदेव ,तिलक
महिला प्रकोष्ठ- गीतांजलि ,निशा ,सुकृत गीता ,नीति, योगेश्वरी ,लक्ष्मी, ललित, खेमिन, उमेश्वरी, पूजा, अंजनी



