
खरोरा पहुंचे मुख्यमंत्री साय, ‘फुटबॉल चैंपियनशिप’ के समापन समारोह में हुए शामिल
तिल्दा-नेवरा। तिल्दा-नेवरा के खरोरा खेल मैदान में ‘सीएम ट्राफी अखिल भारतीय फुटबॉल चैंपियनशिप’ का आयोजन किया गया। खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने और खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान सीएम के हाथों विजेता टीम को सीएम ट्राफी प्रदान किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।
बता दें कि, जोहार संगवारी फूटबॉल क्लब के तत्वावधान में आठ जनवरी से तेरह जनवरी तक आयोजित छह दिवसीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आई टीमों ने भाग लिया। फुटबॉल टूर्नामेंट में देशभर की कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें कई बड़े राज्यों की नामी टीमों ने अपनी खेल का प्रदर्शन किया। पूरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की भीड़ लगी रही। इस दौरान कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा, क्षेत्रीय विधायक अनुज शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष टिकेश्वर मनहरे सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, नगरवासी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।


