सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जारी हुई DA एरियर की राशि, खातों में भेजे गए इतने रुपए

अमरावतीः आंध्र प्रदेश सरकार ने सोमवार को मकर संक्रांति के मौके पर अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और डीए बकाया भुगतान के साथ ही ठेकेदारों के बिलों के भुगतान के लिए 2,600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की। राज्य के वित्त मंत्री पी केशव ने कहा कि इस राशि के जारी होने से कर्मचारियों, पेंशनभोगियों, पुलिस कर्मियों और ठेकेदारों सहित कुल 5.7 लाख लाभार्थियों को राहत मिलेगी।
केशव ने एक बयान में कहा, ”वित्त विभाग ने बकाया और निर्माण कार्यों के भुगतान के मद में 2,653 करोड़ रुपये के बिलों का निपटान कर दिया है।” उन्होंने बताया कि कुल राशि में 1,100 करोड़ रुपये कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और डीए बकाया की एक लंबित किस्त के लिए जारी किए गए। पुलिस कर्मियों को अर्जित अवकाश के बदले भुगतान के लिए 110 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यों के लिए 1,243 करोड़ रुपये भी जारी किए।



