छत्तीसगढ़ में अब इंजीनियर पढ़ेंगे भागवत गीता! CSVTU यूनिवर्सिटी का बड़ा ऐलान, ISKCON से किया ऐतिहासिक समझौता, स्टूडेंट्स बनेंगे संस्कारवान

भिलाई : स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय में अब पढ़ाई करने वाले भावी इंजीनियर भगवद् गीता का अध्ययन भी करेंगे। तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को आध्यात्म से जोड़ने के उद्देश्य से सीएसवीटीयू ने इस्कॉन मंदिर के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत अब छत्तीसगढ़ के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र भगवद् गीता को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर सकेंगे।
गीता से जुड़ेगा इंजीनियरिंग का पाठ्यक्रम!
यह एमओयू युवा दिवस के अवसर पर भिलाई के कला मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री खुशवंत साहेब की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुण अरोरा और इस्कॉन मंदिर के रघुवर दास के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मंत्री खुशवंत साहिब ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ उन्हें आध्यात्म के माध्यम से अपनी परंपरा और संस्कारों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के कई आईआईटी में पहले से ही भगवद् गीता को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है और अब छत्तीसगढ़ के तकनीकी विश्वविद्यालय तथा उनसे संबद्ध कॉलेजों में भी इसकी पढ़ाई कराई जाएगी।
CSVTU ने ISKCON से किया ऐतिहासिक समझौता
कार्यक्रम के दौरान मंत्री खुशवंत साहेब ने विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों को बड़ी राहत देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इंटर यूनिवर्सिटी खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की परीक्षाएं बाद में आयोजित की जाएंगी, ताकि परीक्षा के कारण किसी भी खिलाड़ी को खेल छोड़ने के लिए मजबूर न होना पड़े।गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कला मंदिर में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से युवा दिवस का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय स्तर पर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विधायक रिकेश सेन, विधायक ललित चंद्राकर, भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।



