
सांस्कृतिक समागम का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई प्रस्तुति
तिल्दा-नेवरा। सांस्कृतिक भवन तिल्दा-नेवरा में सांस्कृतिक समागम का आयोजन धूमधाम से आयोजित किया गया। इस दौरान विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में आसपास गांव के कई स्कूलों के बच्चों ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सुआ, पंथी, कर्मा, ददरिया, गीत गायन सहित पारंपरिक और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और नृत्यों की प्रस्तुति स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई है। जहां बच्चों की प्रस्तुतियों की खूब सराहना हुई। कार्यक्रम में शहर के सभी जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और नगरवासी उपस्थित रहे।


