
ग्रामीण स्व सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों की बालिकाओं को रोजगार से जोड़ने जिला प्रशासन की पहल
हेमन्त कुमार साहू,
दंतेवाड़ा, जिला प्रशासन दंतेवाड़ा के नेतृत्व में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) एवं प्रदान संस्था के संयुक्त प्रयास से ग्रामीण स्व सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों की बालिकाओं बालिकाओं के कौशल विकास और रोजगार सृजन हेतु एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। माँ दंतेश्वरी महिला संकुल संगठन, बालूद के अंतर्गत स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के परिवारों की शिक्षित बालिकाओं में से 08 बालिकाओं का चयन गैर-कृषि क्षेत्र में रोजगार हेतु किया गया है। इस पहल से संबंधित परिवारों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार की अपेक्षा है तथा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक सराहनीय कदम है। चयनित बालिकाओं को टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, बेंगलूरु स्थित मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में असेंबली ऑपरेटर पद पर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ उन्हें 19,800 रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा। इस रोजगार हेतु सभी चयनित बालिकाओं एवं उनके अभिभावकों की सहमति प्राप्त की गई है। संकुल संगठन द्वारा प्रशिक्षण, मार्गदर्शन एवं समन्वय में निरंतर सहयोग दिया जा रहा है।


जिला पंचायत सीईओ श्री जयंत नाहटा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं एवं बालिकाओं को बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में जिले की और अधिक बालिकाओं को बड़े संस्थानों एवं कंपनियों से जोड़ा जाएगा। इस पहल में बिहान मिशन के डीपीएस नितेश कुमार देवांगन, प्रदान संस्था के जयदेव हलदार एवं बालूद संकुल संगठन की दीदियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




