भव्य एवं दिव्य जलयात्रा के साथ हुआ भागवत कथा की शुरुआत

भव्य एवं दिव्य जलयात्रा के साथ हुआ भागवत कथा की शुरुआत
रवि कुमार तिवारी,
भैंसा, भैंसा के समीपस्थ ग्राम करमा मे यादव समाज द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय श्री मद भागवत कथा का आज कलश यात्रा के पश्चात शुरुवात हुई जो निरंतर सात दिवस तक जारी रहेगा आज प्रथम दिन वेदी पाठ पूजन कलश यात्रा एवं भागवत नियम तथा गौकरण कथा का आयोजन हुवा इसमें आचार्य की भूमिका मे पं. रोहित तिवारी करमा वाले के श्रीमुख से प्रवचन कार्य सम्पन्न हुवा कलश यात्रा मे सैकड़ो की संख्या मे महिलाओ ने हिस्सा लिया जिससे गाँव का माहौल भक्ति नुमा हो गया है इस कार्यक्रम मे आयोजक यादव परिवार तन मन धन से जुटे हुए है साथ ही पुरे गाँव मे राधा कृष्ण की भक्ति का खुमार व्याप्त है जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया है इस खबर के माध्यम से जिन्हे जानकारी नहीं मिली हो वो इसे ही आमंत्रण समझ कर इस पावन पुनीत कार्य मे सम्मिलित होकर अपने जीवन को सन्मार्ग की ओर ले जाए




