हॉस्टल के स्टोर रूम में इस हाल में थी छात्रा, देखने वाले भी रह गए हैरान, परिसर में मचा हड़कंप

बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से एक हैरान करने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक छात्रावास में छात्रा का शव मिला है। छात्रा का शव मिलने से परिसर में हड़कंप मच गया है। छात्रा का शव देखने के बाद छात्रावास में मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
फांसी पर लटकी मिली छात्रा
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला बड़वानी जिले के पुरुषखेड़ा के एकलव्य आदर्श छात्रावास का है। यहां छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा अश्वनी का शव स्टोर रूम में मिला। लोगों ने जब देखा तो अश्वनी का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। इसके बाद परिसर में चीख-पुकार मच गई। छात्राव के लोगों ने तत्काल पुलिस को इस मामले की सूचना दी।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
छात्रा का शव मिलने की सूचना मिलते ही निवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने छात्रा द्वारा खुदखुशी करने की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा की छात्रा ने आत्महत्या की है या फिर उसके साथ और कोई घटना हुई है। फ़िलहाल पुलिस की टीम छात्रावास के लोगों से भी छात्रा के बारें में पूछताछ कर रही है।



