छत्तीसगढ़रायपुर

भारत-न्यूजीलैंड मैच टिकट का ऐलान आज.. छग राज्य क्रिकेट संघ करेगी प्रेसवार्ता, 23 को होगी भिड़ंत

रायपुर, भारत के प्रमुख स्टेडियमों में शुमार रायपुर का शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए तैयार है। इसी महीने 21 तारीख को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा। इससे पहले 3 दिसंबर को भी यहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एकदिवसीय मुकाबला आयोजित हुआ था। 23 जनवरी को होने वाले इस मैच को लेकर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रशंसकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह सीरीज पांच मैचों का होगा। रायपुर के अलावा मुकाबले नागपुर, गुवाहाटी, विशाखपट्नम और तिरुवनंतपुरम में खेले जायेंगे।

आज तय होंगी टिकट की दरें

इस मुकाबले के टिकटों की कीमत और बिक्री से जुड़ी जानकारी आज सार्वजनिक की जाएगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ इस संबंध में आज एक प्रेसवार्ता करेगा, जिसमें मैच से जुड़ी सभी अहम जानकारियां मीडिया के साथ साझा की जाएंगी। प्रेसवार्ता में संघ के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

आईपीएल के भी दो मुकाबले रायपुर में

दुनिया की सबसे बड़ी घरेलू क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत इस साल मार्च से होगी। आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के होम ग्राउंड को लेकर हाल ही में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हालिया घटनाक्रम के बाद फ्रेंचाइजी ने होम ग्राउंड बदलने पर विचार किया था। अब यह तय हो गया है कि RCB के दो मुकाबले रायपुर में आयोजित किए जाएंगे। यानी इस सीजन में बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB का कोई भी मैच नहीं होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो मैच रायपुर में होंगे। उन्होंने बताया कि RCB के सीईओ से बातचीत के बाद रायपुर में मैच आयोजन पर सहमति बनी है। यह खबर छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।

राजकोट वनडे में भारत को मिली हार

बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला गुजरात के राजकोट स्थित निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। सीरीज में जीत के साथ शुरुआत करने वाली भारतीय टीम को इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत द्वारा दिए गए 285 रन के लक्ष्य को 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। यह भारत की धरती पर न्यूजीलैंड का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। न्यूजीलैंड की जीत के नायक डेरिल मिचेल रहे, जिन्होंने 117 गेंदों पर नाबाद 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी पारी में 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा विल यंग ने 87 रन का अहम योगदान दिया।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 284 रन बनाए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ही शुरुआत में रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे।  रोहित 11 गेंदों के बाद खाता खोल सके और 6 ओवर तक भारत का स्कोर सिर्फ 18 रन रहा। इसके बाद दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी की और 10 ओवर के बाद स्कोर 57 रन तक पहुंच गया। 13वें ओवर में रोहित शर्मा 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 4 चौके लगाए।

गिल ने 15वें ओवर में 47 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, लेकिन 17वें ओवर में 56 रन बनाकर आउट हो गए। 22वें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगा जब श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद 24वें ओवर में विराट कोहली (23 रन, 29 गेंद) क्लार्क की गेंद पर बोल्ड हो गए।

कोहली के आउट होने के बाद केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने पारी संभाली और स्कोर को 191 तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर जडेजा माइकल ब्रेसवेल की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद नीतीश रेड्डी और केएल राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। 47वें ओवर में नीतीश रेड्डी 20 रन बनाकर आउट हुए, जबकि 48वें ओवर में हर्षित राणा पवेलियन लौटे। इसी दौरान केएल राहुल ने 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह उनके करियर का 19वां शतक रहा। राहुल ने 112 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत 284 रन तक पहुंच सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button