
खरोरा के मौनी आश्रम में त्रि-दिवसीय भव्य सदगुरु कबीर सत्संग एवं सात्विक आनंदी चौंका आरती यज्ञ समारोह का आयोजन
तिल्दा-नेवरा , तिल्दा-नेवरा के खरोरा से लगे ग्राम मांठ के मौनी आश्रम में त्रि-दिवसीय भव्य सदगुरु कबीर सत्संग एवं सात्विक आनंदी चौंका आरती यज्ञ समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन सदगुरू कबीर वात्सल्य मौनी आश्रम मांठ में 16 जनवरी से 18 जनवरी तक आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन विभिन्न जिलों के धर्म-सत्संग प्रेमी शामिल हुए। इस अवसर पर भारत के अनेकों प्रांतों से प्रखर विद्वान संत महापुरुषों की गरिमामय उपस्थिति कार्यक्रम स्थल में हो रही है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस भव्य शोभायात्रा कबीर छात्रावास सेमरिया से मांठ तक निकाली गई। तत्पश्चात ध्वज पूजन एवं स्वागत सम्मान और सत्संग का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। विशेष आकर्षण के रूप में बीच-बीच में भजन मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन की प्रस्तुति हो रही रही है। कार्यक्रम में अलग अलग प्रदेशों से संत महापुरुष और कबीर जी के अनुयायी कार्यक्रम में शामिल हो रहे है।





