
जिला पंचायत सदस्य की कार को लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी
तिल्दा , तिल्दा क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं ने आम लोगों में भय का माहौल बना दिया है। इसी कड़ी में बीती रात जिला पंचायत रायपुर के क्षेत्र क्रमांक छह की जिला पंचायत सदस्य एवं महिला बाल विकास विभाग की सभापति शैल महेन्द्र साहू की कार को अज्ञात असामाजिक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना में कार का आगे और पीछे का हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि तिल्दा के कोहका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में उनके घर के सामने खड़ी कार को देर रात निशाना बनाया गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध युवक नजर आ रहा है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाइट – शैल साहू, सभापति:
“रात में मेरी कार को आग लगा दी गई। यह बेहद गंभीर घटना है। पुलिस से मैंने जल्द कार्रवाई की मांग की है, ताकि दोषियों को सजा मिल सके।”
बाइट – महेन्द्र साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि:
“यह केवल हमारी नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। लगातार हो रही घटनाओं से लोग डरे हुए हैं। प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग करते हैं।”
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। अब देखना होगा कि तिल्दा में बढ़ते अपराध पर प्रशासन कब और कैसे लगाम कसता है।



