
पुलिस महकमे में हड़कंप, स्पा संचालक ने ASP पर लगाए उगाही के गंभीर आरोप
बिलासपुर। बिलासपुर न्यायधानी में पुलिसिंग की छवि पर सवाल उठाते हुए एक स्पा सेंटर संचालक ने तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और वर्तमान सिविल लाइन थाना प्रभारी के खिलाफ सनसनीखेज मोर्चा खोल दिया है। स्पा संचालक लोकेश सेन और उनके भाई अमन सेन ने बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) को सौंपी गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उनसे नियमित तौर पर अवैध वसूली की जा रही थी और उगाही की रकम देना बंद करने के बाद उनके व्यवसाय को जानबूझकर निशाना बनाया गया।
अमन सेन का दावा है कि शहर में स्पा सेंटर संचालित करने के एवज में तत्कालीन एएसपी को हर महीने 30 हजार रुपये देने पड़ते थे, लेकिन दिसंबर 2025 में पैसे देना बंद करते ही उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गईं और अंततः 6 जनवरी 2026 को उनके केंद्र पर फर्जी और दबावपूर्ण छापेमारी की कार्रवाई की गई।
इस पूरे विवाद के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तत्कालीन एएसपी और स्पा संचालक के बीच कथित तौर पर लेनदेन को लेकर बातचीत होती दिखाई दे रही है। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में उच्च स्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गुहार लगाई है, जिसने अब विभाग के भीतर खलबली मचा दी है।



